ड्रग्स और एचआईवी,एड्स पर डीएवी स्कूल में जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष सुशील कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा गुप्ता की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नंूह ने डीएवी स्कूल, नूंह में ड्रग्स के दुष्प्रभाव और एचआईवी/एड्स विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को नशीली दवाओं की लत के दुष्प्रभावों, नशे से बचाव के उपायों और एचआईवी/एड्स की रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूक करना था। मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह, नेहा गुप्ता ने भाग लिया और शिविर के दौरान छात्रों के साथ संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें उपयोगी जानकारी प्रदान की गई और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इसके अतिरिक्त, छात्रों द्वारा एक रैली/मार्च का भी आयोजन किया गया, जिसमें नशे के खिलाफ और एचआईवी/एड्स की जागरूकता का संदेश स्थानीय समुदाय में फैलाया गया। इस कार्यक्रम में 190 छात्र लाभान्वित हुए और उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया। उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।