समाधान शिविर में नगराधीश अशोक ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
समाधान शिविर में जनता की शिकायतों का हो रहा मौके पर समाधान
शासन-प्रशासन की पारदर्शिता का प्रतीक बना समाधान शिविर: नगराधीश
समाधान शिविर में दर्ज हुईं 09 शिकायतें, जनता को मिली त्वरित राहत
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश अशोक कुमार ने बुधवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर पहुंचे। नगराधीश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिले व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में 09 शिकायतें दर्ज हुई। नगराधीश अशोक कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल है। शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक हैं, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है। समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है।
उपमंडल स्तर पर भी आयोजित हो रहे हैं शिविर
नगराधीश अशोक कुमार ने बताया कि जिला स्तर के अलावा उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने संबंधित उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में भी शिकायतों के समाधान के लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि तावडू़, फिरोजपुर-झिरका व पुन्हाना सहित तीनों उपमंडल में जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां संबंधित एसडीएम द्वारा नागरिकों की शिकायतें सुनी जाती हैं।
फोटो कैप्शन :- समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए नगराधीश अशोक।