पात्र उपभोक्ता समयसीमा से पहले ई-केवाईसी प्रक्रिया करें पूरी – डीएफएससी केके गोयल
–पीओएस डिवाइस के माध्यम से डीपो स्थल पर जाकर अपनी ई-केवाईसी –
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा द्वारा पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण कराने हेतु एक नई पहल की गई है। विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार लाभार्थी अब मेरा ई-केवाईसी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से 100 प्रतिशत ई-केवाईसी कर सकेंगे। विभाग ने सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समयसीमा से पहले यह प्रक्रिया पूरी करें ताकि राशन वितरण में कोई बाधा न आए।
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक के के गोयल ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा के दिशा निर्देशानुसार लाभार्थियों की ई-केवाईसी हेतु मोबाइल एप्लीकेशन https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd डाउनलोड करके फेस स्कैनिंग से ई-केवाईसी करवाई जानी है। इस संदर्भ में मंत्रालय खाद्य एवं पूर्ति द्वारा एक मोबाइल एप मेरा ई-केवाईसी उपभोक्ताओं की 100 प्रतिशत ई-केवाईसी करने हेतु जारी किया गया है ताकि आमजन को डीपो स्थल पर न जाकर अपने मोबाइल में फेस स्कैनिंग के माध्यम से ई-केवाईसी की जा सके। इसके अतिरिक्त यदि किसी पात्र लाभार्थी की ई-केवाईसी अभी तक लंबित है तो वह पीओएस डिवाइस के माध्यम से डीपो स्थल पर जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं जिन लाभार्थियों द्वारा अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उन्हें राशन प्राप्त होना बंद भी हो सकता है, जिसके लिए कार्ड धारक/लाभार्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे।