एमडीए का प्रतिभा सम्मान समारोह 2 जुलाई को
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |उपायुक्त एवं सीईओ एमडीए विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मेवात विकास अभिकरण के तत्वावधान में कल 2 जुलाई को दोपहर बाद 2.30 बजे सालाहेड़ी स्थित डीआरडीए भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में नीट परीक्षा-2025 व आईआईटी परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला नूंह से संबंधित युवाओं को सम्मानित जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नीट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 26 विद्यार्थियों व आईआईटी की परीक्षा के तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।