प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में जिले के इच्छुक प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |वित्त वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में जिले के इच्छुक प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन योजनाओं में री-सर्कुलेटरी एक्वा कल्चर सिस्टम/बायोफ्लॉक यूनिट की स्थापना, अपनी भूमि पर तालाब निर्माण, खारे पानी में मछली व झींगा पालन, मछली विक्रय हेतु वाहन क्रय सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ पहले आओ पहले पाओ आधार व साइट निरीक्षण के उपरांत पात्रता के अनुसार प्रदान किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के आवेदकों को इकाई लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला आवेदकों को 60 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा, जो सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित संशोधित दरों के अनुसार होगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, हरियाणा सरकार की वेलफेयर ऑफ एससी फैमिलीज योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए पंचायती तालाबों पर प्रथम वर्ष की पट्टा राशि, 2 से 5 वर्ष तक पट्टा राशि, जाल खरीद, रेहड़ी खरीद व पंचायती तालाबों पर खाद-खुराक पर अनुदान का प्रावधान भी किया गया है। हरियाणा सरकार की इंटेंसिव फिशरीज स्कीम के तहत सभी वर्गों के मत्स्य व झींगा पालकों को तालाब सुधार, सोलर सिस्टम की स्थापना, जाल क्रय एवं खाद-खुराक पर अनुदान की सुविधा दी जा रही है। इन योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है अथवा विभागीय वेबसाइट https://www.harfish.gov.in/ पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।