ड्राई-डे के दिन अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो नामजद

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | लोकसभा चुनाव के दरम्यान 25 मई को मतदान के दौरान घोषित किए गए ड्राई-डे के दिन ठेके पर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ आदेशों की अवहेलना के आरोप में केस दर्ज किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नारनौल की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता के संदर्भ में शराब ठेके बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। इन आदेशों को दरकिनार करते हुए कनीना खंड के गांव कपूरी में शराब ठेके से शराब बेची जा रही थी। मौके पर पंहुचे एक्साईज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार एफएसटी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। ठेके के सेल्समैन की पहचान विकास वासी ईसराना थाना कनीना व शराब खरीदने वाले की पहचान सीताराम वासी कपूरी के रूप में हुई। पुलिस ने जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर ड्राई-डे के दिन अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 व 135सी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *