सेहलंग से हुई एनीमिया माह की शुरूआत

-पोष्टिक आहार से दूर की जा सकती है एनीमिया की समस्या-प्रभा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |सीएचसी सेहलंग में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों व आशा वर्करों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एनीमिया माह की शुरूआत की गई। 30 जुलाई तक एनीमिया माह मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत रक्त की कमी वाली महिलाओं की जांच की जाएगी ओर उसकी प्रतिपर्ति के लिए पोष्टिक आहार का इस्तेमाल करने पर बल दिया जाएगा। अस्पताल प्रभारी डाॅ प्रभा ने कहा कि एनीमिया के साथ-साथ आमजन डेंगू व मलेरिया से भी बचाव करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण घर के नजदीक गंदा पानी जमा न होने दें, घर के अंदर फर्श पर फिनाईल का पौछा लगाएं। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। घर के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज, गमले को सूखाकर प्रयोग में लाएं। पूरी बाजू के कपडे पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मलेरिया पर अंकुश लगाने के लिए सामुहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं। सावधानी बरती जाएगी तो बिमारियों पर नियंत्रण संभव है। इस मौके पर अनिल कुमार, एचआई राजेंद्र सिंह, इंदरजीत, मनीदेवी सहित आशा वर्कर उपस्थित थी।
कनीना-एनिमीया माह प्रारंभ होने पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेती आशा वर्कर।–