भंडारे में बन रही सब्जी की कड़ाई में गिरी दो बच्चियां, एक बच्ची की मौत

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | गांव डीग में दो मासूम बच्चियों गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई। जिसके चलते एक बच्ची की मौत हो गई, तो दूसरी बच्ची को दिल्ली के आॅल इंडिया मेडिकल के लिए रेफर किया गया। मृतक बच्ची जिया के पिता दया किशन ने बताया कि उनकी 2 साल की बेटी जिया को पड़ोस की ही रहने वाले दयाराम की 12 वर्ष से बेटी परिधि गोद में लेकर खिला रही थी। गांव में भागवत कथा खत्म होने के बाद आज गांव में भंडारे का आयोजन था। जिसके चलते भोजन प्रसाद बन रहा था, सब्जी बनने के बाद हलवाई ने सब्जी को भ_ी से उतार कर जमीन पर रख दिया था। इस दौरान परिधि उनकी 2 साल की बेटी को गोद में लेकर उसे खिलाते हुए वहां से निकल रही थी और वह कुछ दूरी पर ही खड़े थे कि तभी अचानक से परिधि का बैलेंस बिगड़ गया और परिधि एवं उनकी 2 साल की बेटी जिया गर्म सब्जी कढ़ाई में गिर गई। जैसे ही परिधि और उनकी बेटी कढ़ाई में गिरी, उन्होंने तुरंत उन्हें कड़ाई से निकाल लिया और आनन-फानन में उन्हें लेकर वह बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचे।

डॉक्टरों ने केवल जलने की क्रीम लगाई, उनकी बेटी जिया और परिधि का सही से ईलाज नहीं किया। काफी देर होने के बाद उन्होंने केवल मेडिकल रिपोर्ट बनाकर उन्हें दे दी और कहा कि वह इन्हें ईलाज के लिए दिल्ली के आॅल इंडिया मेडिकल ले जाए। इसके बाद में वह जिया को लेकर फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि जिया को कोई भी इंजेक्शन दवाई नहीं दी गई है, केवल उसे जलने की क्रीम लगाई गई है। फिलहाल परिधि के माता-पिता उसे इलाज के लिए दिल्ली के आॅल इंडिया मेडिकल लेकर गए हैं।

जयकिशन ने बताया कि बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही की है। जिसके चलते उनकी बेटी की मौत हुई है। वह चाहते हैं कि अस्पताल में उनकी बेटी के इलाज में लापरवाही बरतने वाले स्टाफ  और डॉक्टर के खिलाफ  सख्त कार्रवाई हो। इसको लेकर वह सीएम विंडो से लेकर सीएम को शिकायत भी करेंगे। वहीं मृतक बच्ची के ताऊ पवन ने बताया कि गांव में भंडारा हो रहा था। इसके लिए गांव में प्रसाद बनाया जा रहा था, लेकिन इसमें हलवाई की गलती है कि उसने प्रसाद को ढककर और साइड में नहीं रखा। यदि ऐसा होता, तो उनकी भतीजी और पड़ोसी की बेटी परिधि के साथ यह घटना नहीं घटती। वह चाहते है की प्रसाद बनाने वाले हलवाई के खिलाफ  भी लापरवाही का मामला दर्ज हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *