पूर्व विधायक शारदा राठौर के नेतृत्व में युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न पार्टियों व नेताओं में चुनावी हलचल तेज हो गई है। इसी के चलते रविवार को मोहना रोड स्थित कार्यालय पर पूर्व विधायक शारदा राठौर के नेतृत्व में विभिन्न कॉलोनी व सेक्टरों से युवा भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं ।
इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। सबसे अधिक परेशानी युवा बेरोजगार हैं। जिन्हें अपनी पढ़ाई करने के बाद रोजी-रोटी कमाना मुश्किल हो रही है। चुनाव की घोषणा होने से पहले सरकार के खिलाफ बोलने वाले को डराया धमकाया जाता था। इसलिए लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे थे। चुनाव की घोषणा हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता भी लग चुकी है। अब लोग खुलकर भाजपा के खिलाफ बोल रहे हैं और भाजपा को छोडकर जा रहे हैं।
रविवार को काफी संख्या में युवा मोहना रोड कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्हें कांग्रेस का पटका पहन कर पार्टी में शामिल होने घोषणा की गई। यह सिलसिला लगातार चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। जनसंपर्क के दौरान भी लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता व काफी कार्यकर्ता लगातार संपर्क में है जो कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए युवाओं ने कहा कि भाजपा में युवाओं का शोषण होता है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी जहां पर युवाओं को पूरा सम्मान दिया जाता है। इसलिए कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है। इस मौके पर काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।