सिविल प्रशासन व CRPF फोर्स के अधिकारियों/ जवानों ने किया फ्लैग मार्च  

0

आमजन से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की 
निर्भीक होकर करें मतदान-पुलिस अधीक्षक नूंह

City24news/अनिल मोहनीया
 नूंह| आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए नूंह पुलिस के अधिकारियों/जवानों, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों व सिविल प्रशासन ने आज पुन्हाना थाना क्षेत्र में प्रदीप कुमार उप-पुलिस अधीक्षक पुन्हाना व एसडीएम लक्षमी नारायण के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया और सभी पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए । इस फ्लैग मार्च के अवसर पर निरीक्षक जसवीर सिंह प्रबंधक थाना पुन्हाना अपने सभी पुलिस कर्मचारियों सहित व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी शामिल रहे । 
इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक पुन्हाना प्रदीप कुमार ने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस के अधिकारी व जवान पूरी तरह चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी वहीं वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे । इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों/जवानों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *