मुडायन की पंचायत को चुनाव के दो वर्ष बाद भी पिछली पंचायत से नहीं दिलाया गया चार्ज

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | पंचायत चुनाव होने के दो वर्ष बाद भी तक ग्राम सचिव की ओर से हालिया सरपंच को चार्ज न दिलाने के आरोप में पुलिस ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की शिकायत पर आरोपी ग्राम सचिव के खिलाफ केस दर्ज किया है। कनीना विकास खंड के गांव मुडायन का ग्राम सचिव धर्मपाल नियुक्त था। हालिया पंचायत को चार्ज दिलाने के लिए बीडीपीओ कार्यालय कनीना की ओर से पत्र क्रमांक 6743 दिनांक 3 फरवरी 2022, 1006 दिनांक 10 जून 2022, 1160 दिनांक 22 जून 2022 व 1290 दिनांक 5 जुलाई 2022 जारी कर अवगत कराया गया था। लिखित एवं मौखिक आदेश देने के बावजूद अब तक ग्राम पंचायत मुडायन का पंचायत रिकार्ड चार्ज में नहीं दिया गया। एसपी नारनौल को बीडीपीओ द्वारा भेजी गई शिकायत पर कनीना सदर थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत को चार्ज न दिलाने वाले ग्राम सचिव धर्मपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीडीपीओ की ओर से बस बारे में जिला उपायुक्त नारनौल,पुलिस अधीक्षक नारनौल, प्रबंध अफसर थाना कनीना को भी पत्र भेजा गया था। एसपी से मिले पत्र को लेकर डीएसपी कनीना की ओर से मुडायन की पंचायत को तलब कर जांच की जिसमें वर्तमान सरपंच को चार्ज देना नहीं पाया गया। पुलिस ने इस बारे में पूर्व सरपंच सहंता यादव व नम्बरदार गुरदयाल सिंह के बयान दर्ज किये गए। इसके बाद पुलिस ने बीडीपीओ कार्यालय से भी रिपोर्ट ली। जिसमें पूर्व सरपंच सहंता यादव व जीपी मुडायन का पंचायती रिकार्ड ग्राम सचिव धर्मपाल के पास होना तथा वर्तमान सरपंच को चार्ज नहीं देना पाया गया। इतना ही नहीं वर्ष 2020 में सरपंच से रिकार्ड पूरा करने ग्राम सचिव अपने साथ ले गया ओर बाद में वापिस सरपंच को नहीं देना पाया गया। पुलिस ने बीडीपीओ कनीना की शिकायत पर मुडायन गांव की हालिया पंचायत को रिकार्ड-चार्ज न दिलाने के आरोप में ग्राम सचिव धर्मपाल के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष निरीक्षक रामनाथ ने बताया कि केस की जांच की जा रही है। आरोपी ग्राम सचिव को काबू कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *