राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल गेम्स में उत्तराखंड का छाया जलवा

0

नीरज सिल्वर, रिषभ और आर्या ने ब्राॅउंज जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया
City24news/ब्यूरो
हरिद्वार। गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली गेम्स अंडर 14 कुश्ती महाकुंभ में उत्तराखंड के बच्चों का छाया कुश्ती में जलवा।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश गोरखपुर में 16 से 20 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती महाकुंभ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तराखंड से राज्य स्तरीय गेम्स में नीरज सिल्वर, रिषभ और आर्या द्वारा ब्राॅउंज मेडल जीतने के बाद पुरुष टीम कोच आकाश व महिला टीम कोच प्रीति सैनी एवं मैनेजर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए इन बच्चों ने अपने माता-पिता, कुश्ती प्रशिक्षक का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। कुश्ती प्रशिक्षक आकाश ने बताया कि अभी 19 तारीख के गेम्स में भी हमारे कुछ और मेडल आने की उम्मीद है हमारे खिलाड़ियों ने अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है और गेम्स के तीसरे दिन और भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है इसके साथ ही हमारे मैडलों की संख्या में और भी बढ़ोतरी होगी।

महिला कोच प्रीति सैनी ने बताया कि अभी तक सिर्फ एक ही मेडल महिला वर्ग में हमें प्राप्त हुआ है लेकिन कल 19 तारीख को हमें दो से तीन और मेडल और प्राप्त होने की आशा है।

उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम मैनेजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुझे अपने दोनों कोच और उनके बच्चों पर गर्व है और साथ ही इस बात की खुशी भी है की इन सभी की मेहनत और लगन से हमने उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है।

पहली बार मेजबानी कर रही गोरक्षनगरी में प्रतियोगिता 16 से 20 नवंबर तक वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज में चल रही है। इसमें सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 45 टीमों के लगभग 500 बालक व बालिका दांव आजमा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *