पुलिस व समाजसेवी ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। समाजसेवी विनोद सक्सेना हमेशा ही समाज के प्रति समर्पित रहते हैं। जब भी पुलिस को कोई लावारिस लाश मिलती है और उसकी शिनाख्त नहीं होती है तो वो विनोद सक्सेना व उनकी टीम की मदद से उनका अंतिम संस्कार करती है। इसी कड़ी में रेवाड़ी जिले की कसौला थाना पुलिस को साल्हावास कट के पास जयपुर से दिल्ली रोड पर एक व्यक्ति का लावारिस शव मिला था, उसकी उम्र करीब 35 वर्ष होगी। कसौला थाना पुलिस ने लावारिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान की अपील करते हुए, रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया था। पहचान न होने के उपरांत 24 अगस्त 24 शनिवार तक 72 घंटो से भी ज्यादा समय होने पर कसोला थाना पुलिस ने मानव अधिकार मिशन के समाज सेवक के सहयोग से इस लावारिस शव का किया। अंतिम संस्कार के नेक पूर्ण कार्य में सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, एसपीओ हरि सिंह, हैडकांस्टेबल सुन्दर लाल और मानवअधिकार मिशन के समाज सेवक विनोद सक्सेना मौजूद थे।