IMA हरियाणा की प्रादेशिक स्तर की कार्यकारिणी सभा एवं वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आईएमए हरियाणा की कार्यकारिणी सभा का आयोजन ऐतिहासिक राजा नाहर सिंह पैलेस में IMA फरीदाबाद के आह्वान पर किया गया ।
इस सभा की अध्यक्षता IMA हरियाणा के उपाध्यक्ष (2025) डॉक्टर संदीप कालरा ने की । उन्होंने बताया की आज डॉक्टरों को एकजुट होकर रहने की ज़रूरत है । और आपसी भाईचारे को बनाए रखना होगा ताकि शासन और प्रशासन को अपनी बात रखने में कोई दिक़्क़त न हो। मरीज़ों के साथ हमें अपने सम्बन्ध अच्छे रखने होंगे ।
डॉ प्रताप सिंह कवंर (वाइस चेयरमैन इलेक्शन कमीशन) ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी ।
इस अवसर पर डॉक्टर ड्यूक जसपाल ( निर्वाचित प्रधान 2025) ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
प्रादेशिक कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर शैलेश तोमर (कोषाध्यक्ष) डॉ रीना गर्ग (सह सचिव) डॉ प्रमोद बंसल (चेयरमैन फ़ाइनेंस कमेटी),
सेंट्रल कमेटी के सदस्य डॉ एस एस वर्मा,डॉ डी एस जसपाल, डॉ सतीस चुग, डॉ राज सरदाना , डॉ अनिल गोयल एवं डॉ अनिल मलिक, डॉ नरेश जिंदल ने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर डॉ अनिल डुडेजा,डॉ बीरेन्द्र सिंह , डॉ मंजु गोयल ,डॉ मिसेज़ बंसल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर IMA फरीदाबाद की वर्ष २०२५ की नयी कार्यकारिणी के सदस्य डॉ दिनेश गुप्ता (प्रधान ) डॉ कामना बख़्शी (उपाध्यक्ष)एवं डॉ कविता सिरोही(उपाध्यक्ष) एवं डॉ दीपा गुप्ता ने हरियाणा के विभिन्न शहरों से आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत दुशाला पहनाकर किया ।
मंच संचालन डॉ राजेश जेटली एवं डॉ अनिल गोयल ने संयुक्त तौर पर किया ।
कार्यक्रम के अंत में IMA फरीदाबाद के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता ने आये हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया