चोरी की बाइक खरीदने वाले व्यक्ति को बावल पुलीस ने किया गिरफ्तार
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। बावल थाना पुलिस ने बावल से चोरी की गई बाइक को खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली के गांव राजनौता निवासी मनोज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया कि बावल के मोहल्ला तिवाडीया चौक निवासी महेश चन्द ने अपनी शिकायत में बताया था कि दिनांक 14 मई 2023 को वह अपनी बाइक पर अपने बेटे के साथ बावल के सरकारी स्कुल के ग्राउण्ड में घूमने के लिए गया था। उसने अपनी बाइक को स्कूल के पीछे वाले गेट के पास खड़ी किया था। लगभग आधा घंटे बाद जब वह वापस आया तो उनकी बाइक गायब मिली। जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना बावल में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में राजस्थान के जिला कोटपुतली के गांव राजनौता निवासी मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी मनोज सिंह ने बताया की उसने यह बाइक राजस्थान के जिला कोटपुतली के गांव बसई भोपाल पुर निवासी साहिल से सात हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।