21 जून को मनाया जाएगा 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एडीसी

0

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक
एडीसी ने कहा- स्वास्थ्य सुधार में योग की अहम भूमिका

 City24news/अनिल मोहनीया
नूंह | जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को आयोजित किए जाने वाले 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में एडीसी प्रदीप सिंह मलिक ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिला स्तरीय योग दिवस की तैयारियां व प्रबंधों को अंतिम रूप देते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन कराना सुनिश्चित करें।  

अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप ङ्क्षसह मलिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन स्थल पर योग दिवस कार्यक्रमों का लाइव टेलिकास्ट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने योग दिवस के लिए टी-शर्ट व योगा मैट सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में आमजन के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों की भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने आमजन को योग दिवस मे अधिक से अधिक भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र विकसित हो। इसके तहत 19 जून को मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल और योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जबकि 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम यासीन मेव डिग्री कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला के सभी खंड मुख्यालयों पर भी योगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

*सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की रहेगी सक्रिय भागीदारी 

अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि योग दिवस समारोह में प्रशासनिक स्तर के साथ ही सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी सक्रिय भागीदार रहेगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्टï्रीय योग दिवस की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला आयुष विभाग के अलावा नेहरु युवा केंद्र,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग पीठ, जिला खेल विभाग, रैडक्रॉस सोसायटी, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी व एनएसएस विंग का सहयोग रहेगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में बढ़चढकऱ सहभागिता करते हुए योग करें और अपने शरीर को चुस्त एवं तंदुरूस्त बनाए रखें। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रमों में ग्रामीणों की अधिक से अधिक उपस्थिति योग के दौरान रहे। 

इस अवसर पर एसडीएम विकास कुमार एसडीएम फिरोजपुर-झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावडू़ संजीव कुमार, डीएफएससी महेश यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, डा.मनोज, डा. शशांक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *