एक्‍सेसरीज के कारण भी कार में आग लगने का खतरा

0

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। कुछ लोगों को कार में एक्‍सेसरीज लगाने का काफी शौक होता है। ज्यादा एक्‍सेसरीज के कारण भी कार में आग लगने का खतरा रहता है। एक्‍सेसरीज लगाने के समय कई बार तार को काटना पड़ता है। उससे भी शॉर्ट सर्किट होने के चांसेज रहते हैं। इसलिए कोशिश करें कि कार जिस तरह से कंपनी से मिली है, उसे वैसे ही रखें। कार में परफ्यूम या अन्य प्रकार के स्प्रे नहीं रखने चाहिए। ऐसी चीजें काफी जल्‍दी आग पकड़ती हैं। इसके साथ ही कार से धुआं निकलने के दौरान तुरंत कार से बाहर आ जाना चाहिए और दमकल विभाग को कॉल करना चाहिए। कई बार देखा गया है कि कार से धुआं निकलने के दौरान ड्राइवर कार के एसी को बंद करके या अन्य सिस्टम को बंद करने में समय बर्बाद करता है। ऐसे में कभी-कभी कार लॉक हो जाती है और व्यक्ति अंदर फंस जाता है। इसके अलावा छोटे बच्चों को कभी कार के अंदर लॉक करके नहीं जाना चाहिए।

कार की सर्विस करना जरूरी

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार गर्मियों के मौसम में कार को आग से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। किसी भी कार में आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा शॉर्ट सर्किट से होता है। ऐसा तब होता है, जब गर्मियों के दौरान एक से ज्यादा तारों की बाहरी सुरक्षा लेयर पिघल जाती है और वो आपस में चिपक जाते हैं। इसलिए गर्मियों में कार की सर्विस जरूर करानी चाहिए। सर्विस करवाते समय कार को चेक किया जाता है, जिससे इस खतरे को कम किया जा सके। इसके अलावा कार में इंजन का तापमान अगर काफी ज्यादा हो जाए, तो ओवरहीट होने से आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। गर्मियों में लंबे सफर के दौरान कार को लगातार चलाने के कारण कई बार इंजन का तापमान बढ़ जाता है। जिससे आग लगने का खतरा होता है। ऐसे में कार को कुछ किलोमीटर ड्राइव करने के बाद थोड़ी देर रोकना चाहिए। साथ ही कूलेंट की मात्रा को भी चेक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *