न्यायिक परिसर कनीना में 12 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
कनीना |राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन नरेंद्र सूरा के दिशानिर्देशन में आगामी 12 जुलाई, शनिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बार एसोसिएशन कनीना के प्रधान मंजीत यादव ने हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्षों की सहमति से परिवादों का निपटान किया जायगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्यतः वैवाहिक पारिवारिक विवाद, अपराधिक मामले जो की मिश्रित हों, भूमि अधिग्रहण, बैंक रिकवरी, पेंशन,उपभोक्ता शिकायत मामले, बिजली मामले, टेलीफोन बिल विवाद, अन्य दीवानी मामले जैसे विभाजन, कब्जे के मामले से संबंधित, किराया संबंधी मामले, इजमेंट्री का अधिकार व कॉन्ट्रैक्टस संबंधी केसों की सुनवाई कर निपटान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सौहार्दपूर्वक केसों की सुनवाई कर दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाता है। आमजन इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के लिए बेंच का गठन कर दिया गया है।