भू माफियाओं ने फर्जी कागजात तैयार कर रजिस्ट्री करा भाजपा नेता की करोडों की जमीन बेची, केस दर्ज।

0

City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| शहर के भाजपा नेता हेमराज शर्मा की करीब 2 करोड़ कीमत की 420 गज प्लाट को भू-माफियाओं द्वारा बेचने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में नूंह भाजपा के मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने नूंह सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को 4 नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता हेमराज शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि नूंह के दिल्ली-अलवर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप समीप सर्विस रोड पर करीब 2 करोड़ रुपए के कीमत की 420 गज की जमीन उनकी कृषि विकास केंद्र फर्म के नाम से है। जिसकी करीब 24 वर्ष पहले रजिस्ट्री भी कराई हुई है। पिछले 2 महीने पहले भू-माफिया अयूब खान, खुर्शीद, कयूम गांव जोगीपुर ने उक्त जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की योजना बनाई। इसके बाद 14 मई को फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए उक्त लोगों ने अड़बर गांव के मोहम्मद आसफ को करीब 32 लाख में बेच कर रजिस्ट्री करा दी। जब किसी तरह इसकी भनक लगी तो पूरे खेल के बारे पता चला। इसके बाद नायब तहसीलदार नरेंद्र के समक्ष पेश होते हुए मामला अवगत कराते हुए भू-माफियाओं द्वारा कराई गई रजिस्ट्री कैंसिल कराई। साथ मामले को पुलिस के संज्ञान में लाते सिटी थाना नूंह में शिकायत दी गई। वहीं पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते अयूब खान, खुर्शीद, कयूम गांव जोगीपुर, मोहम्मद आसफ गांव अड़बर व अन्य के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं नूंह सिटी थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *