एसटीएफ हरियाणा एवं काउंटर इंटेलीजेंस टीम दिल्ली की बदमाशों के बीच मुठभेड

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | सोनाक्षी सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 29 अप्रैल की रात्री को एसटीएफ हरियाणा एवं काउंटर इंटेलीजेंस दिल्ली की टीम ने करीब 1 माह पहले सचिन निवासी गुरुग्राम की हत्या में वांछित अपराधी रोहित व प्रवीण (परिवर्तित नाम) को गुप्त सूचना के आधार पर तावडू-नूंह रोड गांव पल्ला पहाडी के पास से मुठभेड के बाद काबू किया । मुठभेड के दौरान दोनों बदमाशों के पैरो में गोली लगी । दोनों बदमाशों को ईलाज हेतु शहीद हसन खां मेवाती मैडिकल कॉलेज नलहड में दाखिल कराया गया है । 

सोमवार की रात्रि को एसटीएफ हरियाणा की टीम गश्त में केएमपी फ्लाईऑवर के नीचे रेवासन नूंह पर मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रोहतक लाखन माजरा में करीब 1 माह पहले सचिन निवासी गुरुग्राम की हत्या में वांछित अपराधी रोहित व प्रवीण (परिवर्तित नाम) रिपीटर नाका पल्ला पहाडी के पास मौजूद है और दोनों के पास हथियार है । इसी दौरान निरीक्षक मन्जीत जागलान, उप-निरीक्षक रोहित, निरीक्षक निशांत दहिया व उप-निरीक्षक संजय हुड्डा काउंटर इंटेलीजेंस टीम दिल्ली भी मौजूद आये । दोनों टीमों ने प्राप्त सूचना के आधार पर आगामी योजना बारे विचार विमर्श कर बदमाशों की तलाश आरम्भ की । उसी समय टीम को फिर सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त दोंनो बदमाश पल्ला नूंह तावडू रोड के पास देखे गये है । जो भागने की फिराक में है । जिस सूचना पर टीम बुलेट प्रुफ जैकेट पहनकर अपराधियों को काबू करने के लिये मौका पर रवाना हुई । अपराधियों की तलाश में पल्ला पहाडी की ढलान की तरफ जाते हुये टीम को पहाडियों में गाडी की लाईट में दो नौजवान लडके खडे दिखाई दिये । जो गाडियों को देखकर अचानक दोनों लडकों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से करीब 10 राउंड फायर किये । जो गोली उप-निरीक्षक राकेश व निरीक्षक मन्जीत जागलान की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी । पुलिस पार्टी द्वारा भी अपनी आत्मरक्षा में उपरोक्त दोनों बदमाशों पर करीब 15 राउंड फायर किये । पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षा की फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी । जिसके कारण उपरोक्त दोंनों बदमाश घायल होकर नीचे गिर गये । दोंनों बदमाशों के कब्जा से 2 पिस्तौल व 3 रौंद बरामद हुये । दोनों बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा काबू कर उपचार के लिये नल्हड़ मैड़िकल अस्पताल नूंह मे भर्ती करवाया गया । दोनों बदमाशों के खिलाफ सम्बधिंत धाराओं के तहत थाना सदर नूंह मे मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *