सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जल्द आएंगे फिरोजपुर झिरका – नरेंद्र पटेल

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | भारतीय जनता पार्टी नूंह के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने आज फिरोजपुर  झिरका विधानसभा का दौरा किया और मुख्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल फिरोजपुर झिरका विधानसभा में विकास संकल्प रैली करने के लिए जनता के बीच पहुंचेंगे। नरेंद्र पटेल ने कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभा में प्रदेश के मुखिया व पूर्व मुखिया सहित वरिष्ठ नेता जन  रैली कर रहे हैं। इसी के मध्य गत दिवस पुनहाना में मुख्यमंत्री नायब सैनी सफल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं और अब इसी कड़ी में शीघ्र ही पूर्व मुख्यमंत्री व मेवात के चहेते मनोहर लाल फिरोजपुर झिरका विधानसभा में पधारेंगे । नरेंद्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में  व मनोहर लाल के पूर्व के ऐतिहासिक कार्यों के आधार पर हरियाणा की जनता 11 की 11 सीटें अर्थात 10 लोकसभा और एक विधानसभा की सीट भारी बहुमत के साथ जीता कर भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेगी । नरेंद्र पटेल ने बताया कि गुड़गांव के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे ।  साथ ही कार्यकर्ताओं में और जनता में जोश भरने के लिए प्रदेश के  लाडले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्दी फिरोजपुर झिरका में पधारेंगे।  इस बाबत नरेंद्र पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी का भी दौरा किया ,जहां नरेंद्र पटेल ने अनाज मंडी के सभी अधिकारियों को किसानों के लिए उपयुक्त सुविधा करने के निर्देश दिए। वहीं रैली स्थल का भी जायजा लिया ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के अध्यक्ष मनीष जैन, फिरोजपुर झिरका मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य ,एमिनेंट पर्सन नरदेव आर्य जिला सचिव महावीर सैनी ,आईटी सेल जिला संयोजक जतिन बुसरी, नगीना मंडल अध्यक्ष नंदलाल प्रजापति, फिरोजपुर मंडल अध्यक्ष रमेश प्रजापति, पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता आलम उर्फ मुंडल, अधिवक्ता कमल गोयल, चिराग गोयल ,व्यापारी नेता अग्रसेन गोयल ,मुकेश शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *