डॉ एलसी जोशी आजाद उम्मीद्वार के रूप में सादगी से दाखिल किया नामाकंन पत्र

0

युवाओं को नोकरी व शिक्षा-चिकित्सा के क्षेत्र में किए जायेगें प्रयास
अंतिम दिन 10 उम्मीद्वारों सहित कुल 30 ने किया नामाकंन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा चुनाव क्षेत्र से डॉ.एलसी जोशी सोमवार को सादगी के साथ आजाद उम्मीद्वार के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय नारनौल में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना एजेंडा कार्यकर्ताओं के सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को नोकरी प्रदान करने तथा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए जाएगें। मंहगी एकेडमिक तथा व्यवसायिक शिक्षा प्रणाली से छुटकारा दिलाकर सस्ती व सुलभ शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य किया जाएगा। जिससे गरीब परिवार के बच्चे को भी उच्च तथा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। इसी प्रकार आमजन के स्वास्थ को देखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एलसी जोशी के अलावा नामाकंन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 10 पत्रों सहित कुल 23 उम्मीद्वारों ने कवरिंग सहित 30 आवेदन दाखिल किए। इन प्रत्याशियों में डेमोक्रेटिक पार्टी से बलवान सिंह, बीएसपी के कवरिंग प्रत्याशी संजय कुमार,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से भारत भूषण, आजाद उम्मीद्वार महाराज जयसिंह,महावीर सिंह, सीमा, कांग्रेस पार्टी के कवरिंग कंडिडेट शामिल रहे।
 कनीना-संत जयसिंह नामाकंन दाखिल करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *