दसवीं में  डीपीएस ग्रेफा की इशिका शर्मा जिले में प्रथम

0

 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ मारी बाजी

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की छात्रा इशिका शर्मा ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्कूल के विद्यार्थी प्रमन वर्मा ने 98.6 प्रतिशत, प्रिशा कौशल ने 98.6 प्रतिशत, अर्नव भट्टाचार्य ने 98.2 प्रतिशत, श्रेया ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फरीदाबाद, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया इस मौके पर स्कूल के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन व प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा  ने जहां विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं अध्यापकों को भी बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनकी मेहनत के बगैर यह परिणाम संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि लगातार पांचवी बार बारहवीं व दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिले में स्कूल के विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त कर रहे हैं जोकि स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। स्कूल के परीक्षा परिणाम में 20 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक, 46.22 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 65.77 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से धिक व 88 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवांवित किया है।  दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विषयानुसार सर्वाधिक अंकों में विद्यार्थियों ने मैथ बेसिक, मैथ स्टैंडर्ड, इनफॉर्मेशन टैक्रॉलॉजी, सोशल साइंस , फ्रेंच में 100,साइंस, संस्कृत, जर्मन में 99 अंक, इंगिलश, पेंटिंग में 98 व हिंदी में 97 सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं विषानुसर सर्वाधिक अंक प्रतिशत में पेंटिंग में 98 प्रतिशत, आईटी में 90.97 प्रतिशत, अंग्रेजी में 85.70 प्रतिशत, संस्कृत में 82.21 प्रतिशत, सोशल साइंस में 85.79 प्रतिशत, हिंदी में 84.28 प्रतिशत, जर्मन में 90.13 प्रतिशत, साइंस में 79.53 प्रतिशत, फ्रैंच में 86.74 प्रतिशत, मैथ बेसिक में 76.46 प्रतिशत व मैथ स्टेंडर्ड में 84.95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *