रेवाड़ी पहुंचने पर चिरंजीव राव का हुआ जोरदार स्वागत

0

सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ कापड़ीवास पहुंचकर लोगों ने किया स्वागत 
9 सितंबर को करेंगे नामांकन, पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा करवाएंगे विधायक चिरंजीव राव का नामांकन
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है जिसमें चिरंजीव राव लगातार दूसरी बार रेवाड़ी से कांग्रेस के प्रत्याशी चुने गए हैं। कांग्रेस पार्टी की दोबारा टिकट मिलने पर चिरंजीव राव के कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश है हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कापड़ीवास पहुंचकर चिरंजीव राव का स्वागत किया। चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पार्टी ने दोबारा मुझ पर विश्वास दिखाया है इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में और मेरे पिता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की उपस्थिति में नामांकन भरा जाएगा। भाजपा प्रत्याशी पर प्रतिक्रिया देते हुए चिरंजीव राव ने कहा भाजपा के नेताओं ने ही बता दिया कि भाजपा प्रत्याशी बाहरी है, भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा के नेता ही सड़कों पर उतर रहे हैं। कोसली की जनता ने नकार दिया तो रेवाड़ी की जनता को थोपा जा रहा है। लेकिन रेवाड़ी की जनता बहुत समझदार है और अपना भला बुरा समझती है। चिरंजीवी राव ने दावा किया कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 70 से ज्यादा सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने रेवाड़ी की जनता से अपील की ज्यादा से ज्यादा मतों से उनको जीताए ताकि रेवाड़ी के विकास का पहिया जो पटरी से उतर चुका है उसको दोबारा से पटरी पर चढ़ाया जा सके। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पार्टी महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *