हीमोफिलिया पखवाड़ा के तहत 25 अप्रैल को वर्ल्ड हीमोफिलिया का आयोजन
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| वर्ल्ड हीमोफिलिया दिवस प्रति वर्ष 17 अप्रैल को मनाया जाता हैं। हीमोफिलिया पखवाड़ा के तहत 25 अप्रैल को वर्ल्ड हीमोफिलिया का आयोजन ज़िला अस्पताल मांडीखेड़ा मे किया गया । जिसमे डॉक्टर्स ,स्टाफ नर्स और लैब टेक्नोलॉजिस्ट सहित लैब में उपस्थित ट्रेनिंग स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर स्वाति यादव ने हीमोफिलिया के बारे में बताते हुए कहा कि हीमोफिलिया एक अनुवांशिक बीमारी है । आम तौर पर यह बीमारी पुरुषों मे पाई जाती हैं इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति में रक्त का थक्का नही बनता है जो जानलेवा हैं । हीमोफिल्या दो प्रकार का होता है, हीमोफिलिया A , दूसरा हीमोफिलिया B
हीमोफिलिया के मरीजों के एड़ी व घुटनों में सूजन आ जाती है और जोड़ टाइट हो जाते हैं। बेवजह नाक से खून बहने लगता है और चोट लगने व दांत टूटने पर खून का लगातार बहना इसके सामान्य लक्षण है।
डिप्टी सिविल सर्जन, (मेवात) डॉक्टर परवीन राज तंवर ने बताया की ज़िला मेवात में हीमोफिलिया के मरीजों का इलाज व एम्बुलेंस अन्य सुविधायें मुफ़्त उपलब्ध हैं।