नगरपालिका चुनाव के लिए आए 793 दावे एवं आपत्तियों के निपटान का आज अंतिम दिन

0

एसडीएम द्वारा किया जा रहा निपटान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए 793 दावा व आपत्ति दर्ज होने के बाद एसडीएम जितेंद्र कुमार की ओर से निपटान किया जा रहा है। आज शुक्रवार 27 दिसंबर तक निपटान किया जायेगा। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 1978 के नियम 4 (3) के अनुसार सूची का अवलोकन करने के बाद वार्ड नंबर 1 से 14 तक नगर पालिका कनीना के नए कार्यालय में दावे-आपत्ति का निपटान किया जा रहा है। इन 14 वार्डों में 10409 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर तक एसडीएम द्वारा दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। 31 दिसंबर तक कोई नागरिक एसडीएम द्वारा किए गए फैसले से संतुष्ट नहीं होता है तो वह जिला उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। 3 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में उनका निपटान किया जायेगा। 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। फरवरी 2025 तक ’स्थानीय सरकार’ के चुनाव पूरे होने की संभावना है। नए नियम के अनुसार चुनाव होने हैं। ईधर बृहस्पतिवार को निदेशक शहरी स्थानीय निकाय चंडीगढ में चेयरमैन पद के आरक्षण का फैसला किया गया। जिसके मुताबिक कनीना में सामान्य वर्ग की महिला के लिए ये पद आरक्षित किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *