कनीना नगरपालिका के 14 वार्डों के आरक्षण का हुआ फैसला
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना नगरपालिका चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को रेवाडी में एडीसी कार्यालय में डीएमसी रेवाडी, एसडीएम जितेंद्र कुमार कनीना, तहसीलदार संजीव नांगर, अरूणा कौशिक, अशोक कुमार, एमई दिनेश कुमार, मा राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में आरक्षण का फैसला किया गया। जिसके मुताबिक वार्ड नम्बर एक को बीसी-बी व वार्ड 4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 6 को एससी सामान्य व 8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। 7 व 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिर्जव किया गया है। वार्ड 2,3,5,9,10,11,13,14 को अनारक्षित घोषित किया है।