कोर्ट के अवकाश के बाद परिजनों को अब 7 जनवरी तक प्राथमिकी दर्ज होने का इंतजार

0

बागोत के युवक मोहित का बीती 14 दिसबंर को हुआ था पोस्टमार्टम
अस्पताल के फ्रीजर में रखे शव में बन रही संक्रमण की आशंका

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत में 26 वर्षीय युवक मोहित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के तेरहवें दिन बृहस्पतिवार को भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। कोर्ट का अवकाश होने के कारण ईधर अब पीडित परिजन 7 जनवरी तक प्राथमिकी दर्ज होने का इंतजार करेगें उसके बाद हाई कोर्ट पंहुचेगें। इस अवधि में केस दर्ज होेने के बाद परिजन शव को मणिकर्णिका घाट,काशी, वाराणसी में अंतिम संस्कार करने की कह रहे हैं। शव का अंतिम संस्कार नहीं होने के चलते प्रशासनिक अधिकारियों तथा रिश्तेदारों तथा समाज के प्रबुध लोगों की टेंशन बढी हुई है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गांव के मोजिजान लोगों तथा रिश्तेदारों द्वारा मृतक के पिता कैलाश शर्मा को समझाने के भरसक प्रयास किए जा चुके हैं। जिनका नतीजा अभी तक शून्य ही रहा है। परिजन पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्त्यिों के विरूध प्राथमिकी दर्ज करने करने की बात पर अडे हुए हैं जबकि पुलिस उनसे साक्ष्य मांग रही है। न परिजन मानने को तैयार हैं ओर न ही प्रशासन झुकने को तैयार है। इसी कसमकश में मृतक 26 वर्षीय युवक मोहित का शव पोस्टमार्टम होने के बाद पिछले 12 दिन से उप नागरिक अस्पताल कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है। जिसमें संक्रमण की संभावना बन रही है। अस्पताल तथा पुलिस कर्मचारी नजर बनाए हुए है। कैलाश शर्मा न्याय की लडाई के लिए कोर्ट की शरण में जाएगें। समाचार लिखे जाने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *