राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला में 10 जून तक
City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला में 10 जून तक 24 ओलंपिक खेलों की ओपन कैटेगरी के लिए महिला एवं पुरुष खिलाड़ी लगातार चयन प्रक्रिया में विभिन्न खेलो अनुसार निर्धारित किए गए स्थानों पर लगभग 500 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी जिले की खेल महाकुंभ टीम में अपने आप को स्थापित करने के लिए अपने शौर्य कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
डीसी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में चयनित खिलाड़ी ही राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में भाग लेंगे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 15 जून से 18 जून तक खेल विभाग द्वारा निर्धारित किए गए स्थान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके पदक तालिका में जिले का नाम दर्ज करवाएंगे। जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में सभी खेलों के प्रशिक्षकों एवं अनुभवी सदस्यों द्वारा चयन प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चुनाव करके खिलाड़ियों को जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागिता करवाएंगे लगभग सभी खेलों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अगर कुछ खेल चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है तो वह 10 जून सुबह तक पूरी कर ली जाएगी ओपन कैटेगरी की चयन प्रक्रिया के लिए खिलाड़ियों और अभिभावकों में जोश और उत्साह दिखाई दिया खेल विभाग नूंह सभी खेलों में प्रतिभागिता करने के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगा। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की तरफ से टी-शर्ट और लोवर दी जाएगी। खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के लिए परिवहन की व्यवस्था और खाने-पीने रहने की व्यवस्था हरियाणा सरकार के खेल विभाग द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पदक सर्टिफिकेट के साथ-साथ नकद इनाम भी दिया जाता है। चयन प्रक्रिया के दौरान चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी एवं मुक्केबाजी प्रशिक्षक मनोज कुमार ने शुभकामनाएं दी और चयन प्रक्रिया में निर्णयको की भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षकों और तकनीक अधिकारियों का धन्यवाद किया।