जिला एवं ब्लॉक स्तर पर दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण : – जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत

0

City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 जून से 12 जून तक प्रातः 6 बजे से प्रातः 07:30 बजे तक जिला स्तर तथा ब्लाक स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी , सरंपच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पूलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जन साधारण को योग प्रशिक्षण आयुष.विभाग के योग विशेषज्ञ, आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग प्रशिक्षक, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी.टी.आई., डी.पी.आई., खेल विभाग के योगा ट्रेनर एवं पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षको, पी.टी.आई.व डी.पी.ई. को आयुष विभाग, पतंजलि के योगा ट्रेनरो, सहायको द्वारा निम्न

विवरण अनुसार निम्नलिखित स्थानों पर तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

 जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत ने बताया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य योग प्रोटोकोल के अनुसार आसन व प्राणायाम कराए जाएगें तथा इनके लाभों के बारें में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह केवल व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन शैली में यह चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *