जिला व उप मंडल स्तर पर आज से आयोजित होगी समाधान सभाएं :- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

0

प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक रोजाना आमजन की समस्याओं का किया जाएगा समाधान
समाधान सभा में संबंधित विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद
अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगीअनुशासनात्मक कार्रवाई

नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए रोजाना लघु सचिवालय के वीसी रूम में समाधान सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार जिला व उप मंडल स्तर पर रोजाना समाधान सभा आयोजित की जाएगी। समाधान सभा में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समाधान सभा का समय प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है । धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली समाधान सभा 10 जून से आरंभ हो जाएगी और रोजाना आयोजित की जाएगी । उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली समाधान सभा में एडीसी सिटिजन रिसोर्सेस इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट(क्रिड) की टीम सहित, जिला पुलिस अधीक्षक, एसडीएम हेड क्वार्टर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक समाधान सभा में उपस्थित रहेंगे । डीसी ने कहा कि उपरोक्त अधिकारियों के अलावा सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे । अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि समाधान सभा में आने वाली शिकायतों के समाधान की प्रगति की नियमित रूप से ट्रैकिंग की जाएगी और डॉक्युमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) के माध्यम से एक्शन टेकन रिपोर्ट का रिकॉर्ड रखा जाएगा । उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि इसी प्रकार से जिला के फिरोजपुर झिरका, पुन्हना व तावडू उप मंडल पर भी निर्धारित समय अनुसार रोजाना समाधान सभाओं का आयोजन किया जाएगा । उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली समाधान सभा में संबंधित डीएसपी, नगर पालिकाओं के कार्यकारी अधिकारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, परिवार पहचान पत्र से संबंधित स्टाफ, जन स्वास्थ्य विभाग तथा बिजली निगम के एसडीओ इन सभा में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *