कैंसर को काटकर बाहर फेंक देगी ये हरी सब्जी

0

City24news@भावना कौशिश

नई दिल्ली | कंटोला की सब्जी को मीठा करेला या ककोरा भी कहा जाता है। यह सब्जी कई सारे पोषक तत्वों से भरी होती है। इसके उपयोग से गंभीर बीमारियों से निजात पाई जा सकती है और स्वस्थ बना जा सकता है। कंटोला एक शाकाहारी फूड है जिसके ऊपर छोटे-छोटे कांटे होते हैं। इसमें बीमारियों को दूर करके ताकत भरने की क्षमता होती है। आप कंटोला खाकर दिन का जरूरी प्रोटीन पा सकते हैं, आइए इसके सारे फायदे जानते हैं।

image.png

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन पर अगस्त 2014 में छपा शोध इसके अंदर एंटी डायबिटिक एक्टिविटी होने की बात मानता है। इसका सेवन किडनी फंक्शन को भी बेहतर बनाता है।
शोध में देखा गया कि इसकी जड़ का एक्सट्रैक्ट कैंसर जैसी बीमारी को रोकने में मदद कर सकता है। यह ट्यूमर की ग्रोथ के खिलाफ लड़ने में बेहतर देखा गया है।

इस वेजिटेरियन फूड में अच्छा खासा प्रोटीन होता है। यह न्यूट्रिएंट मसल्स की रिपेयरिंग और बिल्डिंग के लिए आवश्यक है। इसे सेल्स की बुनियाद माना जाता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो भी इस फूड का उपयोग कर सकते हैं। इसका फाइबर मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है और पोषण कमजोरी दूर करने में मदद करता है।

image.png

एंटी टॉक्सिक प्रॉपर्टी

इस फूड के अंदर एंटी टॉक्सिक प्रॉपर्टी भी पाई जाती है |जो कि अंगों को खराब करने वाले विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करते हैं। इस सब्जी के अंदर गंदे कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने की ताकत होती है। इस तरीके का कोलेस्ट्रॉल नसों को जाम कर देता है और दिल बीमार कर सकता है।

ReplyReply allForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *