फेसबुक पर कुत्ते बेचने का विज्ञापन डाल ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से अन्य राज्यों के पते पर जारी दो सिम कार्ड बरामद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह साइबर थाना पुलिस ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी करने के एक आरोपी को दबोचा है। लेकिन इस बार एक ऐसे युवक को दबोचा है जिसपर फेसबुक के माध्यम से अच्छी नस्ल के कुत्ते बेचने का विज्ञापन डाल लोगों से ठगी का आरोप है। आरोपी से अलग राज्यों के पते पर निकली एक सिम कार्ड मिली हैं। इसके खिलाफ महाराष्ट्र से भी आरोपी के विरुद्ध शिकायतें दर्ज होने की जानकारी मिली है। साथ ही कई लोगों के साथ ठगी करने की पुष्टि भी हुई है।
साइबर थाना पुलिस से मिली शिकायत के मुताबिक एक टीम को सूचना मिली कि गोकुलपुरी पुन्हाना का रहने वाला अराफात साइबर ठगी में संलिप्त है। जो फर्जी सिम और फर्जी बैंक खातों का प्रयोग कर फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अच्छी नस्ल के कुत्ते और पप्पी बेचने की विज्ञापन डाल कर लोगों को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम देता है। पुलिस ने बताया अराफात को होडल रोड जयसिंहपुर मोड़ से दबोचा गया है। तलाशी लेने पर एक फोन मिला,जिसमें एक फर्जी सिम कार्ड था। पुलिस के मुताबिक मोबाइल में फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम सोसल मीडिया प्रोफाइल मिली।इसी प्रकार यूपीआई खाते मिले। जबकि फोन की गैलरी चेक करने पर संदिग्ध चैटिंग मिली। आरोपी के मोबाइल से बरामद फर्जी सिम कार्ड मिली है। इसके अलावा आरोपी के मोबाइल नंबर पर महाराष्ट्र से जुड़ी साइबर ठगी की शिकायत दर्ज होने को जानकारी सामने आई है। आरोपी को नियम अनुसार कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।