न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

0

Oplus_0

 City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | दादरी मार्ग पर बीती 11 अप्रैल को ईद के राजपत्रित अवकाश के बावजूद खुले स्कूल बस सडक हादसे में मारे गए 6 निर्दोष विद्यार्थियों 6 सत्यम शर्मा 16 वर्ष निवासी झाडली,युवराज 13 वर्ष,वासी झाडली,यक्षु 13 वर्ष झाडली, वंश उर्फ गोलू 13 वर्ष,वासी धनौंदा, रिंकी उर्फ चीकू 12 वर्ष वासी धनौंदा तथा अंशु 15 वर्ष वासी झाडली की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा पीडित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए गठित की गई न्याय महापंचायत के कुछ नागरिकों द्वारा सोमवार को एसडीएम कार्यालय कनीना के सामने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस बारे में बीती 11 मई को उन्हाणी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें शासन-प्रशासन से मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को एक-एक करोड तथा घायल विद्यार्थियों को 50-50 लाख रूपये की सहायता राशी प्रदान करने, सडक हादसे की जांच हाई कोर्ट की सीटिंग पीठ से करवाने, स्कूल के दोषी एमडी को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतक विद्यार्थियों को शहीद का दर्जा देने, स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को कष्ट निवारण समिति से हटाने,स्कूल की मान्यता रद्द करने की छह मागें रखी गई थी। सप्ताहभर के अल्टीमेटम के बाद महापंचायत ने सोमवार को एक घटें को संाकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। ईधर महापंचायत की ओर से आज मंगलवार 21 मई को एसडीएम कार्यालय कनीना के समक्ष धरना दिया जायेगा। फिर भी बात नहीं बनी तो 23 मई को महेंद्रगढ जिले के गांव पाली पंहुच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। महापंचायत में अतर लाल, पूर्व चेयरमैन रतन सिंह,राजेंद्र सिंह नम्बरदार, सूबेदार प्रताप सिंह,मीरसिंह, अशोक तंवर, सुनील कुमार, अजीत सिंह सहित प्रबुधजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *