विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए:जसलीन कौर 

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। डीसीपी क्राइम जसलीन कौर ने कहा है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। खेलों से विद्यार्थियों को एक ऊर्जा मिलती है और आगे बढ़ाने के कई अवसर भी मिलते हैं। 

दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के डीपीएसजी स्कूल का है जहां आज से खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ है। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन फरीदाबाद की डीसीपी एनआईटी जसलीन कौर ने किया और दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ स्कूल के एचआर हेड गिरीश वीर की माने तो डीपीएसजी ग्रुप के स्कूलों में आज खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। 4000 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

डीसीपी एनआईटी जसलीन कौर की मानें खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को खेलों में भी रुचि दिखानी चाहिए।

स्कूल के प्सिपल माया विजयन की माने तो उनका स्कूल समय पर इस तरह खेलोंका आयोजन करता रहता है।

ReplyReply allForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *