श्री श्याम वार्षिकोत्सव अग्रवाल कॉलेज के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया

0

city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़| सांवरिया सरकार परिवार सेवा ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ श्री श्याम वार्षिकोत्सव 8 जून 2024 शनिवार को अग्रवाल कॉलेज तिगांव रोड के प्रांगण में बहुत धूमधाम से मनाया गया।इस वार्षिकोत्सव से एक दिन पहले संस्था के द्वारा सभी श्री श्याम प्रेमियों के साथ मिलकर श्री श्याम प्रभु की विशाल निशान यात्रा पथवारी मंदिर  से निकाली गई।यह निशान यात्रा पथवारी मंदिर से चलकर मुख्य बाजारों से होती हुई उत्सव स्थल तक पहुंची जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और खाटू श्याम बाबा के निशान उठाकर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाई।इस निशान यात्रा के निकलते समय पूरे बाजार का वातावरण भक्तिमय हो गया और बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस निशान यात्रा में सुंदर सुंदर राम दरबार,राधा कृष्ण जी,हनुमान जी व  अन्य झाकियों के साथ घोड़े व ऊट की सवारी भी निकली गई।श्री श्याम बाबा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भव्य दरबार,बाबा के 56 भोग,बाबा श्याम रसोई, बाबा का मनोहरी श्रृंगार और अखंड ज्योति बाबा के भक्तो के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।फूलो के श्रृंगार से सजे हुए इत्र की खुशबू लगाए बाबा की छवि की एक झलक पाने के लिए भक्तो की लंबी कतार लगी और भक्तो ने लंबी कतार से अपनी बारी आने पर बाबा की छवि के बहुत ही श्रद्धा भाव से दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मंच संचालन रिंकू गोयल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मनीष श्याम लाडला व नितिन श्याम दीवाना ने गणेश वंदना के साथ की ओर प्रांगण में आए हुए श्याम प्रेमियों को सुंदर सुंदर भजन सुनकर मंत्रमुग्ध कर दिया।मनीष श्याम लाडला की जय श्रीकृष्णा की धुन ने कार्यक्रम की चार चांद लगा दिया।शीतल पांडेय दिल्ली से ओर प्रमोद त्रिपाठी जयुपर ने बाबा के भजनों का गुणगान कर श्याम भक्तो को भाव विभोर कर दिया। उनके द्वारा गाए भजनो ने भक्तो को भक्ति रस में इस कदर डुबो दिया की सबकी आंखों से भक्ति रस के अश्रु झलकने लगे और सभी भक्त बाबा की छवि के ध्यान में मग्न हो गए। श्री श्याम वार्षिकोत्सव में शिवम इंटरनेशनल ग्रुप और उनके साथियों के द्वारा गिटार की धुन से सुंदर सुंदर प्रस्तुती की गई।कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर नरेश सेनी ने गुरुग्राम से आकर बल्लबगढ़ के श्याम प्रेमियों को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया।


 श्री श्याम वार्षिकोत्सव के दौरान इस उत्सव में आने वाले हर श्याम प्रेमी के लिए श्याम रसोई में भोजन प्रसाद की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई। सावरिया सरकार परिवार सेवा ट्रस्ट के प्रधान सेतु मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में आए सभी श्याम प्रेमियों को एक पर्ची दी गई जिसमे नाम,पता व फोन नंबर लिखकर भक्तो को वापिस देना था उन सभी पर्चियों को एक बॉक्स में एकत्रित कर उसमें से एक पर्ची लक्की ड्रा के माध्यम से निकली गई जिसमे पर्ची द्वारा निकले नाम वाले श्याम प्रेमी को चांदी की बांसुरी भेट की गई। इस भव्य आयोजन की सारी व्यवस्था को संभालने के लिए संस्था के पदाधिकारी मोहित वशिष्ठ, कपिल मित्तल, गुलशन मित्तल, दीपांशु गुप्ता, मनीष गर्ग आकाश गुप्ता, श्यामसुंदर मित्तल, विकास गुप्ता, श्री कृष्ण मित्तल, बृजमोहन दीक्षित, नरेंद्र मित्तल आदि लोगों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *