सारा अली खान ने दिखा दिया कौन है बॉलीवुड की असली बेगम

City24News@ भावना कौशिश
मुबंई। एक ओर जहां कई हिरोइन्स अपने छोटे से स्कार्स को छुपाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाती हैं, वहीं सारा ने बिना किसी झिझक के अपने पेट के जले हुए निशान को फ्लॉन्ट किया। ये निशान भी कोई छोटे-मोटे आकार का नहीं था। बल्कि ये कई सेंटिमीटर लंबा था।
हसीन अवतार और इस नवाबी बाला का ये कॉन्फिडेंट अंदाज सभी को भा रहा है और उन्हें हर जगह से खूब तारीफें मिल रही हैं। आप भी देखें कैसे सारा ने अपने कॉन्फिडेंस से बर्न मार्क को ब्यूटी मार्क बना दिया और सभी का दिल जीत लिया।
मुंबई में आयोजित किए गए लैक्मे फैशन वीक x FDCI 2024 में सारा अली खान डिजाइनर वरुण चक्किलम के लिए रनवे पर चली थीं। इस दौरान वो किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं। इस दौरान की पिक्स और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा हुए तो वो तेजी से वायरल हो गए। और ऐसा होना तो बनता भी है, क्योंकि नवाब खानदान की ये लाडली स्टनिंग शो-स्टॉपर बनी थी।
बेबाक सारा का बेबाक अंदाज
सारा अली खान कितनी बेबाक हैं, इसका सबूत रैंप वॉक के दौरान उन्होंने फिर से दिया। लहंगा-चोली पहनकर उन्होंने चेहरे पर तो मेकअप किया था, लेकिन अपने मिड्रिफ पोर्शन पर बड़े से जले हुए मार्क को बिल्कुल भी छिपाने की कोशिश नहीं की। इस बोल्ड मूव ने लोगों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। जिस तरह से सारा ने अपने बर्न मार्क को भी ब्यूटी मार्क की तरह शो किया, वो वाकी में काफी इंस्पायरिंग मूव था।
ब्रालेट ब्लाउज ने बढ़ाई हॉटनेस
हसीना ने ब्रालेट ब्लाउज चुना, जिसमें सारा बहुत ही चार्मिंग और कॉन्फिडेंस से भरी हुई दिख रही थीं। एपलीके वर्क वाले फ्लोरल ब्लाउज की नेकलाइन क्वीन ऐन शेप की थी, जो बढ़िया बस्ट फिट के कारण और अट्रैक्टिव दिखाई दे रही थी। इसकी स्लीवलेस डीटेल और गहरा गला, लुक में हॉटनेस का एलिमेंट जोड़ने में कामयाब रहे।(स्रोत: समाचार एजेंसी)