वोट देने का अधिकार लोकतंत्र की नींव: डॉक्टर वसीम अकरम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीसी ने प्रोफेसर वसीम को किया सम्मानित।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नूंह में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा आईएएस सहित अशोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट
द्वारा मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर वसीम अकरम को चुनावों के सुचारू संचालन और मतदाताओं में जागरूकता को बढ़ावा देने और अखंडता बनाए रखने के लिए अनुकरणीय समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।
डॉक्टर वसीम अकरम ने जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा आईएएस, अशोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट आदि का शुक्रिया करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के प्रयास इस दिशा में काफ़ी सार्थक रहे हैं, वोटरों को जागरूक करने से लेकर चुनाव संपन्न करने में प्रशासन के साथ कार्य करना सुखद अनुभव रहा है, जहां जब जरुरत हुई तो जिला उपायुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, चुनाव अधिकारी सभी का सहयोग भी मिला।
डॉक्टर वसीम अकरम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य चुनावों में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत करना है, नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए ये महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन के ऐसे आयोजन लोकतंत्र की मजबूती और नागरिकों की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ाने में सफल होंगे। लोगों को याद रखना चाहिए कि वोट देना उनका अधिकार और कर्तव्य है। क्यूंकि चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है और बेहतर सरकार बनती है, साथ ही यह दिवस मतदाता सूची में नाम जोड़ने के प्रति जागरूकता भी फैलाता है।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 25 जनवरी 2011 को हुई थी, भारत सरकार ने इसे चुनाव आयोग के गठन की 61वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाने का निर्णय लिया था। इस दिन का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने खास तौर पर युवाओं को मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा मतदाता बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करें,हर वोट मायने रखता है और अपनी ही लोकतंत्र में दर्शक ना बनें बल्कि अपने वोट का अधिकार इस्तेमाल करें।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने कहा कि या तो तालीम लोगों के हालात बदल सकती है या फिर उनका वोट, तालीम उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर देगी तो उनकी वोट का सही इस्तेमाल उन्हें रोजगार पैदा करने वाले देंगें।