राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के 23 अधिकारी व कर्मचारियों हुए सम्मानित

शिक्षा विभाग में कार्यरत खालिद घासेड़ा को भी दिया गया एजाज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी सराहनीय खिदमात के लिए आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त कम जिला चुनाव अधिकारी विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय नूह के मीटिंग हाल में आयोजित एक जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 23 अधिकारियों व कर्मचारियों को एजाज देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त कम जिला चुनाव अधिकारी विश्राम कुमार मीणा आई ए एस ने मुख्यातिथि जबकि सी टी एम अशोक कुमार एच सी एच ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। स्टेज संचालन की जिम्मेदारी जिला कॉर्डिनेटर एफ एल एन कुसुम मलिक व संजय सिंह ने बखूबी अंदाज में निभाई। उन्होंने ने बताया कि गत विधानसभा चुनावों के सफल आयोजन में रात व दिन सेवाएं देकर अहम योगदान देने वाले जिले के 23 व्यक्तियों को इस मौके पर प्रशंसनीय पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। सम्मानित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में सुरेंद्र बजाज डी आई पी आर ओ,कासिम खान जर्नलिस्ट,शौकीन कोटला जर्नलिस्ट,कुसुम मलिक एफ एल एन कॉर्डिनेटर,सुधीर कुमार प्रधानाचार्य,इंद्रजीत ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर,मुहम्मद आरिफ सीनियर मैनेजर,मुहम्मद शुऐब जूनियर मैनेजर, सत्यप्रकाश लेक्चरर,अनीस अहमद जेबीटी व खालिद मेवाती घासेड़ा डीईओ कम क्लर्क शिक्षा विभाग समेत इत्यादि के नाम शामिल हैं।