गुरुग्राम लोकसभा सीट पर राज बब्बर नही बचा पाएंगे अपनी जमानत:जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल

0

पहले मेवात से 82 हजार वोट मिले इस बार 2 लाख 27 का टारगेट
मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद है राव इंद्रजीत सिंह, राज बब्बर रहते है मुबई
City24news/अनिल मोहनियां
 नूंह| कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 5 बार के सांसद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रह चुके फिल्म अभिनेता राज बब्बर को चुनावी पिच में उतारते ही सियासी पारा बढ़ गया है। बुधवार को पुन्हाना में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे नूंह जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने राज बब्बर पर जमकर निशाना साधा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर कांग्रेस के लोग घबरा गए है। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में मोदी और राव इंद्रजीत सिंह का वर्चस्व रहा है। आज का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार राज बब्बर मुंबई के रहने वाले पैराशूट उम्मीदवार है। जो कभी जनता के बीच नही रहेंगे। राज बब्बर को केवल फिल्मी चेहरा देखकर गुरुग्राम लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है। निश्चित तौर पर राज बब्बर अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे। पिछले बार कांग्रेस उम्मीदवार को मुस्लिम समुदाय से काफी वोट मिली थी, यही सोचकर अगर कांग्रेस ने राज बब्बर को मैदान में उतारा है तो वह अबकी बार मेवात क्षेत्र से भी बुरी तरह हार कर जाएगा। लोग फिल्मी चेहरा देखकर नही बल्कि विकास और मिलनसार नेता देखकर भाजपा के साथ रहेगें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज इंद्रजीत जमीन से जुड़े नेता है। जो हमेशा मेवात की जनता के सुख–दुख में शामिल होते हैं। जो भी व्यक्ति राव इंद्रजीत सिंह के पास अपनी फरियाद लेकर गया है, वह वहां से खाली हाथ नहीं लौटा। यही वजह है कि मेवात में इस बार राव इंद्रजीत सिंह को मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं का प्यार सर्वाधिक मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को मेवात से करीब 82 हजार वोट मिली थी। पिछली बार मेवात में हमारे पास सीमित नेतृत्व था,लेकिन इस बार जिले के मुस्लिम समाज के ज्यादातर दिग्गज नेता भारतीय जानत पार्टी के साथ है। क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यह टारगेट रखा है कि इस बार मेवात की तीनों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी को 2 लाख 27 हजार वोट दिलवाकर मोदी जी के पास भेजने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि मेवात में लगातार पार्टी के नेता चुनावी रण में उतरे हुए। पिछले 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया, तो वहीं अब आगामी 5 मई को नूंह की अनाज मंडी में मुख्यमंत्री फिर एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे है। इसके साथ ही आगामी 7 मई को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत सिंह फिरोजपुर झिरका में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पुन्हाना भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कंसल, पूर्व गौसेवा आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला,जिला उपाध्यक्ष सुभाष भारद्वाज, कमल प्रकाश सैनी, नरेंद्र तिवारी और उमेश आर्य सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने पहले विधि विधान से हवन यज्ञ में भाग लिए और बाद में रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *