बोर्ड परीक्षाओं में तैयारी कैसे करें, बता रहे हैं प्रो डॉक्टर वसीम अकरम

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सहित देश भर में बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने को हैं और छात्र लगातार इसकी तैयारी कर भी रहें हैं हांलाकि उन पर उम्मीदों का पहाड भी है लेकिन इस दबाव से वो सफलतापूर्वक पार पा सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए, आपको एक स्टडी प्लान बनाना होता है, साथ ही, आपको अपनी कमज़ोरियों पर ज़्यादा ध्यान देना होता है, ध्यान रखें कि टाइम टेबल में सभी विषयों को समय दें और अगर आप किसी विषय में कमजोर महसूस कर रहे हैं तो उसके लिए टाइम टेबल में अतिरिक्त समय दें। आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं वह भूलें न इसलिए टाइम टेबल में रिवीजन के लिए समय जरूर निर्धारित करें। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए, आप ये टिप्स अपना सकते हैं।
मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में मैकेनिकल विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर वसीम अकरम ने छात्रों को इस तरह से तैयार होने के लिए कहा है।
1) बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए, एक स्टडी प्लान बनाना चाहिए।
2) छात्र छात्राओं को अपनी कमज़ोरियों पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।
3) बनाए गए टाइम टेबल पर टिके रहें।
4) रिवीज़न के लिए समय निकालें।
5) नोट्स बनाएं।
6) सैम्पल पेपर हल करें।
7) बीते सालों के पेपर हल करें।
8) अच्छे स्टडी मटेरियल का इस्तेमाल करें।
9) विशेषज्ञ से डाउट क्लियर करें।
10) सकारात्मक बने रहें।
11) टाइम मैनेजमेंट सीखें।
12) आंसर साथ-सुथरी हैंडराइटिंग में लिखें।
13) विषय को समझें, सिर्फ़ रटें नहीं।
14) परीक्षा को तनाव के रूप में न लें।
15) नींद पूरी जरूर लें।
16) पढ़ने के बीच में थोड़ी देर के लिए अपना मनपसंद संगीत सुन सकते हैं।
17) इबादत या प्राथना जरुर करें।
18) अनावश्यक दावतों से बचें।
19) पौष्टिक आहार जरूर लें।
20) सेहत का ख्याल रखें।