प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन को कैंसर
City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। ब्रिटेन के राजकुमारी केट मिडलटन को अपने कैंसर के बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो मैसेज साझा किया। प्रिंस एंड प्रिंसेस ऑफ वेल्स के यह वीडियो के बाद, कई लोगों ने उनकी शीघ्र स्वास्थ्य और चिकित्सा सुधार की कामना की।
प्रीवेंटिव कीमोथेरेपी क्या है?
कैंसर के लिए होने वाली प्रीवेंटिव कीमोथेरेपी एक मेडिकल टर्म नहीं है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन मलेरिया से बचाने वाली प्रीवेंटिव कीमोथेरेपी के बारे में जानकारी जरूर देता है। इसके अलावा, कैंसर की बीमारी में कीमोप्रीवेंशन या एड्जुवेंट कीमोथेरेपी के बारे में जानकारी जरूर मिलती है।
एड्जुवेंट कीमोथेरेपी क्या है?
एड्जुवेंट कीमोथेरेपी कैंसर को दोबारा आने से रोकने के लिए की जाती है। यह अक्सर ट्यूमर को निकालने वाली सर्जरी के बाद की जाती है। जिससे अगर कोई कैंसर की छोटी सेल्स बच गई हो तो उसे भी खत्म किया जा सके।(स्रोत: समाचार एजेंसी)