विश्व पर्यावरण दिवस पर ककराला में किया गया पौधारोपण

0

Oplus_0

जनशक्ति विकास संगठन की ओर से पंस चेयरमैन ने ग्रामीणों को किया जागरूक
कनीना| विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को ककराला गांव में पौधारोपण किया गया। जनशक्ति विकास संगठन की ओर से आयोजित इस समारोह के मुख्यातिथि पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव थे। जिन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक द्वारा पौधारोपण किया जाना चाहिए। जिससे शुध ऑक्सीजन मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत देश विश्वभर में पर्यावरण प्रदूषण तेजी से बढ रहा है। लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति-वनस्पति खतरे में हैं। प्रकृति जीवन जीने के लिए प्राणियों को सांसे उपल्ध कराती है। ऐसे में प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होना निश्चित है। प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई। संगठन के प्रधान दीपक कुमार वशिष्ठ ने कहा कि प्रतिवर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस इसलिए बनाया जाता है। उनकी ओर से ग्रामीणों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार बढती गर्मी पर लगाम लगाने की दिशा में अत्यधिक पौधारोपण करना जरूरी है। समय रहते वृक्षारोपण न किया गया तो भविष्य में तापमान 55-60 डिग्री सेल्सियस होने में नहीं लगेगी। उन्होंने ग्रामीणों को सामाजिक पर्वों पर पौधा रोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरों में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सांस लेने में कठिनाई आ रही है। पर्यावरण दूषित होने से एलर्जी के मरीज बढ रहे हैं। उनकी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण किया जाता है। इस मौकें राजेश महाराज, राकेश, मुकेश, ब्लॉक समिति सदस्य वीरेंद्र, धर्मपाल, मोनू, बबलू, रोहित और ओमप्रकाश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *