न्यायिक परिसर कनीना में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में आगामी 11 मई को न्यायिक परिसर कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट सुनील यादव रामबास ने बताया कि 11 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जिन व्यक्तियों का विवाद कोर्ट में लंबित है या फिर कोई विवाद अभी कोर्ट में पहुंचा ही नहीं है और उसे आप आपसी समझौते से निपटना चाहते हैं तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं,जिससे 11 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में आपसी समझौते से केस का निपटारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, मिश्रित अपराधिक मामले,भूमि अधिग्रहण,बैंक रिकवरी,पेंशन,उपभोक्ता शिकायत,बिजली मामले, टेलीफोन बिल विवाद, अन्य दीवानी मामले जैसे विभाजन, कब्जे के मामले से संबंधित, किराया संबंधी मामले, इजमेंट्री का अधिकार व कॉन्ट्रैक्टस संबंधी मामले निपटारे के लिए रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 पर आमजन लोक अदालत व अन्य कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *