मुंह अंदर से कट गया? तुरंत राहत देंगे ये घरेलू उपाय 

0

City24News@ भावना कौशिश
नई दिल्ली। कई बार खाने खाते समय मुंह अंदर से कट जाता है, जो कई दिनों तक दर्द और खाने में दिक्कत करता है। इस तरह की छोटी-छोटी परेशानियों में घरेलू उपाय बहुत काम आते हैं। जानिए ओरल इंजरी होने पर किस तरह के घरेलू इलाज अपनाएं।

image.png

मुंह के अंदर लगी चोट में साफ-सफाई का ध्यान रखने की आवश्यकता है। चोट को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। चोट को भी साफ पानी से साफ करें। इसके लिए किसी साफ कॉटन का इस्तेमाल करें, ताकि ब्लीडिंग रुक जाए।लेकिन ध्यान रखें कि मुंह में लगी चोट को बार-बार जीभ से टच न करें। मुंह के अंदर किसी प्रकार की क्रीम का इस्तेमाल न करें। यदि चोट गहरी है, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

हल्दी और नमक का पेस्ट

image.png
हल्दी और नमक का मिश्रण मुंह के कटने के इलाज के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है। हल्दी में कुछ एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। एक छोटी सी मात्रा में हल्दी पाउडर और नमक का मिश्रण बनाएं और इसे मुंह के कटने के स्थान पर लगाएं।

नमक और पानी का गरारा

image.png

गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से मुंह के कटने पर काफी आराम मिलता है। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं और इससे गरारा करें।यह आंतरिक मुँह के कटने को शांत करने में मदद करेगा।(स्रोत: समाचार एजेंसी)

ReplyReply allForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *