मॉडर्न स्कूल ने मनाया वार्षिक प्रशंसा दिवस

0

 City24news@दीपिका


फ़रीदाबाद।
 फ़रीदाबाद के मॉडर्न स्कूल ने अपना वार्षिक प्रशंसा दिवस 2 मई को अपने भगवान महावीर सभागार में प्राथमिक और मध्य खंड के लिए पूर्ण उत्साह और जीवंतता के साथ मनाया । इस अवसर पर माननीय अतिथि डॉ. अमरदीप सिंह, जेएमआईसी,किशोर न्याय बोर्ड, फ़रीदाबाद के सदस्य, उदय गुप्ता-क्षेत्रीय पी.एफ. आयुक्त,फ़रीदाबाद और अमन यादव, एचपीएस, एसीपी क्राइम, फ़रीदाबाद के मोजूद थे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक  एस.के.जैन ने गुलदस्ते देकर अतिथियों का स्वागत किया। 

मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलिमा जैन ने भी गुलदस्ते देकर अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद मंत्रमुग्ध कर देने वाला समूह नृत्य “परों को खोल दे”कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रेरक गीत ‘स्वीकारो परिवर्तन को’ ने एक नवोन्मेषी दृष्टिकोण से हर किसी का ध्यान खींचा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए लगभग 190 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। 100% उपस्थिति के साथ सभी नियमित छात्रों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। माननीय अतिथि  अमरदीप सिंह,  उदय गुप्ता और अमन यादव ने इस अवसर पर दर्शकों को संबोधित किया और छात्रों से अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से भी अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाल कर अपने बच्चों में एक समृद्ध और विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए मूल्यों को स्थापित करने की अपील की। उप-प्रधानाचार्य विकास ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *