मोबाइल वैन गांव-गांव जाकर लोगों को देगी कानूनी विषयों की जानकारी

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को कानूनी जागरूकता देने के लिए मोबाइल वैन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मोबाइल वैन में पैनल अधिवक्ताओं की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। ये पैनल अधिवक्ता विभिन्न कानूनी विषयों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

इस बारे जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तैयब हुसैन ने बताया कि यह मोबाइल वैन जिला के गांवों के लिए शुरू की गई है, जो निर्धारित किए गए गांवों में जा रही है। इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा दी जा रही कानूनी सहायता, लोक अदालत, विधवा योजनाएं, श्रम कानून, फैक्ट्री एक्ट, चाइल्ड मैरिज, राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले मामले, सिविल राइट, एनिमल एक्ट व वेलफेयर सहित विभिन्न कानूनी विषयों बारे जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन के माध्यम से जाजूका गांव में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *