विधायक आफताब अहमद ने शिक्षा विभाग में रिक्त पदों और विद्यालयों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक आफताब अहमद ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग और निदेशक से वार्ता कर जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि जिले में 50% पद रिक्त हैं, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की ताकि शिक्षा विभाग की सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें।
विधायक आफताब अहमद ने शिक्षा निदेशक जीतेंद्र कुमार (आईएएस) को एक पत्र सौंपते हुए जिले में शिक्षा अधिकारियों की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आग्रह किया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं।
इसके अलावा, उन्होंने निम्नलिखित महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं:
सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदाका का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
महिला माध्यमिक विद्यालय देवला नगली को अपग्रेड किया जाए।
आकेड़ा महिला स्कूल को अपग्रेड कर गांव में ही संचालित किया जाए।
गजरपुर माध्यमिक विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी स्तर तक अपग्रेड किया जाए।
गजरपुर में लड़कियों के लिए 12वीं तक का विद्यालय शुरू किया जाए।
कैराका गांव में लड़कियों के लिए नए विद्यालय का निर्माण किया जाए।
प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के रखरखाव हेतु बजट जारी किया जाए।
मॉडल स्कूल जयसिंहपुर की निर्मित इमारत में कक्षाएं जल्द शुरू कराई जाएं।
कोटला प्राथमिक विद्यालय में नए भवन और अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया जाए।
विधायक आफताब अहमद ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से अपील की कि जिले में शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए शीघ्र निर्णय लिए जाएं ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार मेवात की शिक्षा प्रणाली को लेकर गंभीर नहीं है, विश्वविद्यालय देना तो दूर प्रारंभिक, माध्यमिक स्तर के स्कूलों का हाल बेहाल है। कहीं शिक्षक नहीं है तो कहीं खंडर भवन में कक्षाएं लग रही हैं और दूसरी तरफ जहां चार सालों से स्कूल बन गया है वहां कक्षाएं नहीं लगाई जा रही हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि या तो तत्काल इलाके की तालीम पर सरकार संज्ञान ले अन्यथा धरने प्रदर्शन की जरूरत पडी तो वो भी किए जा सकते हैं।