पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मनमोहन भड़ाना भाजपा में शामिल

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के सुपुत्र मनमोहन सिंह भड़ाना रविवार को अपने हजारों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मनमोहन सिंह भड़ाना अपने साथियों के साथ करनाल स्थित भाजपा के अटल कमल कार्यालय पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सान्निध्य में भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनकर विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मनोहर लाल ने मनमोहन सिंह की पीठ थपथपाते हुए पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचारधारा है, जिससे देश का हर व्यक्ति जुडऩा चाहता है। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और देश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस मौके पर मनमोहन सिंह भड़ाना ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि मैं बहुत बड़ा नेता नहीं, लेकिन मेरे पिता जी, दादा जी की 40 साल की कमाई है, जो लोगों की सेवा करके कमाई है। उम्मीद करता हूं वह कमाई सुरक्षित रहेगी और आगे बढग़ी। पूर्व मुख्मयंत्री से मुलाकात के बाद मनमोहन सिंह भड़ाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए मेहनत करेंगे, जो भी सहयोग बन पाएगा वो करेंगे। देश की सेवा करने का उनका उद्देश्य और भाजपा से बढक़र कोई पार्टी नहीं है जो देश हित में काम कर सके, यही भावना लेकर मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में मेरा अगर थोड़ा भी सहयोग होगा तो, मैं अपने आपको बड़ा भाग्यशाली समझुंगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल सच है और आने वाली 4 जून को यह हकीकत मेंं तब्दील होने वाला है। देश में व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है। इस मौके पर उनके साथ मीडिया एडवाइजर तरूण भंडारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *