महेंद्र प्रताप ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल पर जमकर हमला बोला 

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | फ़रीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल पर जमकर हमला बोला और कहां की काट की हांडी एक बार चढ़ती है लेकिन दूसरी बार कृष्णपाल को जनता ने जुमलों मे आकर मौका दिया. इस बार कृष्णपाल को सबक सिखायेगी जनता. इस दौरान पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कांग्रेस की सरकाए बनने पर कृष्णपाल के घोटालों की जांच कराकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही.कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान देश भर में कांग्रेस की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षो में कोई विकास कार्य नहीं किए। भाजपा ने लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया। जिसके मद्देनजर आज जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों से काला धन वापिस लाने तथा लोगों के खातों में पंद्रह पंद्रह लाख रुपए भेजने की बात कहीं थी लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई। भाजपा के राज में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। भाजपा की गलत नीतियों के चलते संगठित व असंगठित क्षेत्रों में रोजगार घट गया है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं किया। जनता इनसे परेशान है और बदलाव चाहती है. महेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने फरीदाबाद को जिला बनाने का काम किया। कांग्रेस के समय में मेडिकल कॉलेज,स्कूल,कॉलेज बनाने के कार्य किए गए। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र एजुकेशन हब के तौर पर उभर कर सामने आया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गुरुग्राम व पलवल में मेट्रो लाने का कार्य किया जाएगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी जाएगी। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को एक लाख रुपए सालाना भत्ता दिया जाएगा। अग्नीवर योजना को बंद किया जाएगा। लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रुपए प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर पूर्व विधायक करण सिंह दलाल,पूर्व विधायक सुभाष चौधरी सहित तमाम नेता मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *